Wednesday, 30 October 2019

अमीरों के देश में दीये के तेल से खाना बनाने पर मजबूर एक गरीब परिवार

28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश वाला मेरा प्यारा देश भारत जो भुखमरी में पाकिस्तान और बंग्लादेश से आगे है लेकिन इसी प्यारे मुल्क़ में हज़ारों, लाखों, करोड़ों रुपए सिर्फ अक़ीदत की बुनियाद पर ख़र्च कर दिए जाते हैं, इसी मुल्क़ में सिर्फ़ एक प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 130 करोड़ रुपये के दिये जलाए जाते हैं, जिस देश के सिर्फ एक आश्रम के अरबों रुपये सरकार द्वारा छापा मारने पर निकलते हैं, जहां पर मज़ारों पर आस्था के नाम पर चादर पोशी से लेकर अपना सब कुछ दान कर दिया जाता है, जहां पर सिर्फ सरदार पटेल की 3 हज़ार करोड़ रुपये की एक मूर्ति बनवाई जाती है, लेकिन वहीँ दियों में रोशनी खत्म हो जाने के बाद पास में बैठी एक नन्हीं सी गरीब बच्ची अपने घर में खाना बनाने के लिए उन्हीं दियों से बचा हुआ तेल इकट्ठा कर रही होती है!
है न कमाल का देश मेरा? 
कभी बैठकर सोंचिये हम किस दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क़ बनाने की बात करते हैं, हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कैसा समाज और माहौल तैयार कर रहे हैं? आज ज़रूरत है कि सबको मिलकर एक  मोहज़्ज़ब मुआशरे की तहरीर करने की जिससे आने वाली पीढियां हमें गालियां न दें, हमें अपने मुल्क़ में फैली हर बुराई को बिना मज़हबी चश्मे से देखे उसे खत्म करने की लगन होनी चाहिए.
आओ जी पधारो म्हारे देस....

No comments:

Post a Comment