Thursday, 31 October 2019

Sardar Patel to AMU

Sardar Patel (1875-1950) was conferred honorary degree, LL.D., by AMU, on February 27, 1950. The convocation address was delivered by Govind Ballabh Pant.
#SardarVallabhbhaiPatelJayanti #SardarPatel

Wednesday, 30 October 2019

अमीरों के देश में दीये के तेल से खाना बनाने पर मजबूर एक गरीब परिवार

28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश वाला मेरा प्यारा देश भारत जो भुखमरी में पाकिस्तान और बंग्लादेश से आगे है लेकिन इसी प्यारे मुल्क़ में हज़ारों, लाखों, करोड़ों रुपए सिर्फ अक़ीदत की बुनियाद पर ख़र्च कर दिए जाते हैं, इसी मुल्क़ में सिर्फ़ एक प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 130 करोड़ रुपये के दिये जलाए जाते हैं, जिस देश के सिर्फ एक आश्रम के अरबों रुपये सरकार द्वारा छापा मारने पर निकलते हैं, जहां पर मज़ारों पर आस्था के नाम पर चादर पोशी से लेकर अपना सब कुछ दान कर दिया जाता है, जहां पर सिर्फ सरदार पटेल की 3 हज़ार करोड़ रुपये की एक मूर्ति बनवाई जाती है, लेकिन वहीँ दियों में रोशनी खत्म हो जाने के बाद पास में बैठी एक नन्हीं सी गरीब बच्ची अपने घर में खाना बनाने के लिए उन्हीं दियों से बचा हुआ तेल इकट्ठा कर रही होती है!
है न कमाल का देश मेरा? 
कभी बैठकर सोंचिये हम किस दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क़ बनाने की बात करते हैं, हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कैसा समाज और माहौल तैयार कर रहे हैं? आज ज़रूरत है कि सबको मिलकर एक  मोहज़्ज़ब मुआशरे की तहरीर करने की जिससे आने वाली पीढियां हमें गालियां न दें, हमें अपने मुल्क़ में फैली हर बुराई को बिना मज़हबी चश्मे से देखे उसे खत्म करने की लगन होनी चाहिए.
आओ जी पधारो म्हारे देस....

#JusticeForVijay


#JusticeForVijay
दीवाली की रात 27 अक्तूबर  को रात 11 बजे Vijay Singh ( मृतक विजय फार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था, जबकि उसके पिता टैक्सी ड्राइवर हैं) जो सायन कोलीवाड़ा का रहने वाला है ,अपने दो कज़िन के साथ खाने के बाद टहलने के लिए और अपनी होने वाली बीवी से बात करने के लिए घर से कुछ दूर (वडाला ट्रक टर्मिनल ) आया हुआ था.
जब उसने अपनी बाइक खड़ी की तो सामने एक कपल जो वहाँ का लोकल था बैठा हुआ था और उनके ऊपर इसकी बाइक की लाइट जल गयी। लाइट चेहरे पर जाने के बाद कपल में से लड़के ने विजय सिंह को गाली दी और थोड़ी बहस चालू हो गयी। उसने अपने दो दोस्तों को बुला लिया और बात आगे बढ़ गयी यहाँ तक कि हाथापाई पे आ गयी।

जब वहाँ पुलिस पहुँची तो लड़की ने बस ये बोल दिया कि ये तीनो लड़के( विजय और उसके कज़िन ) मुझे छेड़ रहे थे और पुलिस ने बिना किसी डिटेल्ड इन्क्वायरी के विजय और उसके दोस्तों को बुरी तरह से मारा। यहाँ तक कि उस वक्त भी लड़की और उसके साथ के लड़के ने इन तीनो पे हाथ उठाया ।

पुलिस मारते मारते विजय सिंह और उसके साथ वालों को पुलिस चौकी ले गयी और ले जा के तीनों को बिना किसी इन्क्वायरी के अलग अलग लॉकअप में डाल दिया। 
विजय सिंह को हाथ पैर से सीने पे भी मारा जिससे उसकी हालत खराब हो गई फिर करीब 2:30 बजे विजय सिंह ने पुलिस स्टाफ से कहा कि मुझे सीने में दर्द हो रहा है और पानी दे दो पीने के लिए लेकिन स्टाफ ने पानी नही दिया बल्कि जब विजय की माँ ने पानी देने की कोशिश की तो उसे भी देने से मना कर दिया। विजय का एक छोटा कज़िन (12 साल) जब पानी देने गया तो उससे भी बहोत बुरा व्यवहार किया । घरवालो से भी बहोत गाली गलौच की।
विजय ने पुलिस स्टाफ से कहा कि अपने बेटे जैसा समझ के पानी पिला दो लेकिन इंसानियत मर चुकी थी इन लोगो में शायद।
विजय ने ये भी कहा कि मुजे घुटन सी हो रही है , पंखा चला सकते हैं क्या लेकिन फिर वही गली गलौज वाली भाषा!

जब वो बेहोश हो गया तो उसे लॉकअप से बाहर निकाला गया और लिटाया गया।
जब उसे घरवालों को सौंपा गया तो विजय दम तोड़ चुका था!


सवाल ये है की क्या सिर्फ उस लड़की का ही बयान मायने रखता है या बिना जुर्म साबित हुए पुलिस ने विजय और उसके भाइयो को क्यों मारा या पानी पिलाना जुर्म हो गया है क्या।
खैर 5 पुलिस वाले फ़िलहाल सस्पेंड कर दिए गए हैं और शिकायत करने वाले कपल के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज हुआ है! लेकिन विजय वापस नहीं लौटेगा!
इंसाफ का तक़ाज़ा यही कहता है कि ऐसे ज़ालिमों के खिलाफ ज़रूर अपनी आवाज़ को बुलंद करना चाहिए।।

I have filed an FIR against BJP leader Kapil Mishra

Respected Sir, today on 12:36pm a national party BJP leader named Kapil Mishra who was an MLA from AAP in delhi and suspended on fraud case. Sir he continuously tweeted on the targeted community and respected leaders and today he wanted to create communal tension between hindu and muslim through his tweet. Please filed a case against him on sedition charges and send him to

jail. Delhi the national capital of India is very peaceful and the heart of the country and these type of vermin create tension between the community by there social sites.
His personal information:
Kapil Mishra S/O R.P. Mishra
Add: B-2/ 212 Yamuna Vihar, Delhi 110053.
Mobile- 9818066041

Thursday, 24 October 2019

First Life Member of AMUSU. Mahatma Gandhi 25 Oct 1920 at AMU.

#Today #AMU #AMUSU
On 25 October 1920 Mahatma Gandhi visited the Muhammadan Anglo-Oriental College (now Aligarh Muslim University). The first and historic AMU students Union under the leadership of Mr. K. M. Khuda Bux honored him with a life time membership of Aligarh Muslim University Students’ Union. Mahatma Gandhi was the first one to be given lifetime membership of the Aligarh Muslim University’s Students’ Union.
Gandhi lived his entire life in simplicity. The very first comment he would have made about glorified ways of student politics and VIP treatment of our student leader. He would have told us not to indulge in material and short term glory but thrive for the long-term and sustainable admiration. He would have quoted examples of simple yet exemplary lives of Khan Abdul Gaffar Khan, Maulana Mohmmad Ali Jauhar, Hasrat Mohani , Dr Zakir Hussain, Dr Saifuddin Kichlu, Rashid Jahan, Ismat Chugtai and Raja Mahendra Pratap. He would have reminded us how these great sons and daughters of this great institution had played an immense role in India’s freedom movement and the modern nation building. He would have then urged our young leaders to be available for the service of the people with full dedication round the clock.

To encourage our leaders to make conducive environment for debates and discussions, to defend our rights and to work for truth and justice, he would have asked us to read our history. He would have told us the story of Captain Abbas Ali, how an 11-years-old, Abbas Ali participated in a march to protest the hanging of Shaheed Bhagat Singh. Captain Abbas’s nationalism and enthusiasm for freedom prospered during his student days in Aligarh Muslim University. He would have asked us to recall the message of Sir Syed to stand up against injustice and shall go forth throughout the length and breadth of the land to preach the gospel of free inquiry, of large-hearted tolerance and of pure morality.

Hindu-Muslim unity was very dear to Mahatma Gandhi. To that he sacrificed his entire life. Today, when the gap between Hindu and Muslims is widening each passing day, Mahatma Gandhi would have appealed our leaders to be champion of the communal harmony. He would have then reminded us that famous quote of Sir Syed that we all know:

"We (Hindus and Muslims) eat the same crop, drink water from the same rivers and breathe the same air. As a matter of fact, Hindus and Muslims are the two eyes of the beautiful bride that is Hindustan. Weakness of any one of them will spoil the beauty of the bride".

Mahatma Gandhi, in his entire life, fought against all kinds of discriminations and appealed people repeatedly to disprove favoritism on the basis of region, language, gender, caste and creed. Nowadays, the AMU Students Union elections are said to be dominated by regionalism. To that Mahatma Gandhi would have asked us very simple question. How Sir Syed is known to the world as Delhiite or Aligarian? How is Sadat Hasan Manto known as Punjabi or Aligarian? Syeda Anwara Taimur, an Assamese or Aligarian? Dr. Zakir Hussain, a Hyderabadi or Aligarian ? Hamid Ansari, a Bengali or Aligarian? Sheikh Abdullah (Papa mian), a Kashmiri or Aligarian? Keep hand on your heart and tell me do you know the birthplace of Ishwari Prasad, the first graduate of MAO College? Then he would have calmly told to us; don’t divide for the sake of miniscule and made-up identities. Instead move forward towards broader identity.

He would have suggested the upcoming union to maintain simplicity and be available for the services of every student, to work for gender equality, to make disabled friendly campus, to promote discussion and debate culture, to promote spirit of competition, taking care of weaker students, to celebrate our diversity, to work to realize dreams of our founding members and to promote message of Aligarh movement across the globe.

Tuesday, 22 October 2019

Founder House AMU

#Today 
22nd Oct 1974 the opening of Founder House #AMU popularly known as Sir Syed Academy Museum. This museum was Sir Syed Ahmed Khan's bungalow during ancient times.
This Art gallery came into existence on 22nd October 1974 with an aim to spread awareness about Sir Syed Ahmed Khan's contribution to educational and social reforms. The museum also showcases personal belongings of the founder and chronological account of the Aligarh Muslim University in form of pictures and literal records.
 
The museum is segregated into three main galleries; 
 First gallery illustrates introductory life events of Sir Syed Ahmed Khan and his companions. 
The Second gallery features description of various stages of M.A.O. College prior to 1920. 
 On the other hand, the last gallery has pictures of university's campus building and Vice Chancellors. Besides, art gallery also maintains archives displaying university's activities and achievements over the years.
Proud to be a part of this great institution.

Monday, 21 October 2019

#119th #BirthAnniversary #AshfaqullahKhan

#119th #BirthAnniversary #AshfaqullahKhan
भारत के इतिहास में कई क्रांतिकारियों के नाम जोड़े में लिए जाते हैं जैसे भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और राजगुरू. ऐसा ही एक और बहुत मशहूर जोड़ा है रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक़ उल्ला खां का. इसका रीज़न सिर्फ ये नहीं कि काकोरी कांड में यही दोनों मेन आरोपी थे. बल्कि इसका रीज़न था कि दोनों एक-दूसरे को जान से भी ज़्यादा चाहते थे. दोनों ने जान दे दी, पर एक-दूसरे को कभी धोखा नहीं दिया. 
रामप्रसाद बिस्मिल के नाम के आगे पंडित जुड़ा था. वहीं अशफाक एक कट्टर मुस्लिम थे, वो भी पंजवक्ता नमाज़ी थे. पर इस बात का कोई फर्क दोनों पर नहीं पड़ता था. क्योंकि दोनों का मक़सद एक ही था "आजाद मुल्क़, वो भी मज़हब या किसी और आधार पर हिस्सों में बंटा हुआ नहीं, बल्कि पूरा का पूरा". इनकी दोस्ती की मिसालें आज भी दी जाती हैं.
धीरे धीरे वे राम प्रसाद बिस्मिल के संपर्क में आये और बाद में उनके दल के भरोसेमंद साथी बन गए. इस तरह से वे क्रांतिकारी जीवन में आ गए. वे हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे. उनके लिये मंदिर और मस्जिद एक समान थे. एक बार शाहजहाँपुर में हिन्दू और मुसलमान आपस में झगड़ गए और मारपीट शुरू हो गयी. उस समय अशफाक़ बिस्मिल के साथ आर्य समाज मन्दिर में बैठे हुए थे. कुछ मुसलमान मंदिर पर आक्रमण करने की फ़िराक में थे. अशफाक़ ने फ़ौरन पिस्तौल निकाल लिया और गरजते हुए बोले – "मैं भी कट्टर मुस्लमान हूँ लेकिन इस मन्दिर की एक-एक ईट मुझे प्राणों से प्यारी हैं. मेरे लिये मंदिर और मस्जिद की प्रतिष्ठा बराबर है. अगर किसी ने भी इस मंदिर की तरफ़ नज़र उठाई तो मेरी गोली का निशाना बनेगा. अगर तुम्हें लड़ना है तो बाहर सड़क पर जाकर खूब लड़ो". यह सुनकर सभी के होश उड़ गए और किसी का साहस नहीं हुआ कि उस मंदिर पर हमला करे.

राम प्रसाद बिस्मिल से दोस्ती :
चौरी-चौरा कांड के बाद जब महात्मा गांधी ने अपना असयोग आंदोलन वापस ले लिया था, तब हज़ारों की संख्या में युवा खुद को धोखे का शिकार समझ रहे थे. अशफ़ाक उल्ला खां उन्हीं में से एक थे. उन्हें लगा अब जल्द से जल्द भारत को अंग्रेज़ों की गुलामी से मुक्ति मिलनी चाहिए. इस उद्देश्य के साथ वह शाहजहांपुर के प्रतिष्ठित और समर्पित क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के साथ जुड़ गए. आर्य समाज के एक सक्रिय सदस्य और समर्पित हिंदू राम प्रसाद बिस्मिल अन्य धर्मों के लोगों को भी बराबर सम्मान देते थे. वहीं दूसरी ओर एक कट्टर मुसलमान परिवार से संबंधित अशफ़ाक़ उल्ला खां भी ऐसे ही स्वभाव वाले थे. धर्मों में भिन्नता होने के बावजूद दोनों का मक़सद सिर्फ देश को स्वराज दिलवाना ही था. यही कारण है कि जल्द ही अशफ़ाक़ राम प्रसाद बिस्मिल के विश्वासपात्र बन गए. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती भी गहरी होती गई.
एक बार की बात है, तस्द्दुक़ हुसैन उस वक्त दिल्ली के CID के Dy. SP हुआ करते थे. उन्होंने अशफाक़ और बिस्मिल की दोस्ती को हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर तोड़ने की भरसक कोशिश की और बोले देखो अशफ़ाक़ हम तुम दोनों मुसलमान हैं और बिस्मिल आर्य समाजी काफ़िर है, तुम क्रांतिकारियों के बारे में सब कुछ बता दो हम तुम्हें इज़्ज़त देंगे, शोहरत देंगे", ये सुनकर अशफ़ाक़ का चेहरा गुस्से से तमतमा गया और बोले कि " पण्डितजी, "बिस्मिल" सच्चे भारतीय हैं और आपने उन्हें काफ़िर बोला, दूर चले जाइए मेरी नज़रों से", ऐसे में उन्होंने एक रोज़ अशफाक़ का बिस्मिल पर विश्वास तोड़ने के लिए झूठ बोला और कहा कि "बिस्मिल ने सच बोल दिया है और सरकारी गवाह बन रहा है". तब अशफाक ने Dy. SP को जवाब दिया, "खान साहब! पहली बात, मैं पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को आपसे अच्छी तरह जानता हूं. और जैसा आप कह रहे हैं, वो वैसे आदमी नहीं हैं. दूसरी बात, अगर आप सही भी हों तो भी एक हिंदू होने के नाते वो ब्रिटिशों, जिनके आप नौकर हैं, उनसे बहुत अच्छे होंगे".

देश पर शहीद हुए इस शहीद की यह रचना :
   
कस ली है कमर अब तो कुछ करके दिखाएँगे,
आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे।
हटने के नहीं पीछे डर कर कभी ज़ुल्मों से,
तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे।
बेशस्त्र नहीं है हम बल है हमें चरखे का,
चरखे से ज़मीं को हम ता चर्ख गुँजा देंगे।
परवा नहीं कुछ दम की गम की नहीं मातम की है,
जान हथेली पर एक दम में गवाँ देंगे।
 उफ़ तक भी ज़ुबाँ से हम हरगिज़ न निकालेंगे,
तलवार उठाओ तुम हम सर को झुका देंगे।
 सीखा है नया हमने लड़ने का यह तरीका,
चलवाओ गन मशीनें हम सीना अड़ा देंगे।
दिलवाओ हमें फाँसी ऐलान से कहते हैं,
खूं से ही हम शहीदों के फ़ौज बना देंगे।
मुसाफ़िर जो अंडमान के तूने बनाए ज़ालिम,
आज़ाद ही होने पर हम उनको बुला लेंगे।

Saturday, 19 October 2019

Asrar-Ul-Haq Majaz

मेरी बर्बादियों के हमनशीनों
तुम्हें क्या ख़ुद मुझे भी ग़म नहीं है

अलीगढ़ में मजाज़ की आत्मा बसती थी. कहा जाता है कि मजाज़ और अलीगढ़ दोनों एक दूसरे के पूरक थे, एक दूसरे के लिए बने थे. अपने स्कूली जीवन में ही मजाज़ अपनी शायरी और अपने व्यक्तित्व को लेकर इतने मकबूल हो गए थे कि पूरी यूनिवर्सिटी उनकी अशआर की कायल हो गई थी. अलीगढ़ की नुमाईश , यूनीवर्सिटी, वहां की रंगीनियों आदि को लेकर मजाज़ ने काफी लिखा-पढ़ा. मजाज़ की शायरी के दो रंग है-पहले रंग में वे इश्किया गज़लकार नजर आते हैं वहीं दूसरा रंग उनके इन्कलाब़ी शायर होने का मुज़ाहिरा करता है. अलीगढ़ में ही उनके कृतित्व को एक नया विस्तार मिला. वे प्रगतिशील लेखक समुदाय से जुड़ गये. ‘मजदूरों का गीत’ हो या ‘इंकलाब जिंदाबाद’ मजाज ने अपनी बात बहुत प्रभावशाली तरीके से कही.

असरारुल हक़ 'मजाज़'
(आज यौम-ए-विलादत है)

एक मर्द की पढ़ाई बस उसके परिवार तक ही काम आती है लेकिन एक पढ़ी लिखी औरत पूरी पीढ़ी को सँवारती है

मेरे जीने का तरीक़ा ही मेरी बेबाक़ी है,
तुम्हारे उसूल और सलीक़े मेरे काम के नहीं!

किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज का कन्वोकेशन हम सब स्टूडेंट्स के लिए एक त्योहार की तरह होता है और जब हम अपनी सालों की मेहनत का फल एक कागज़ के टुकड़े के रूप में लेने जाना होता है तो सोचतें हैं कि खूब अच्छे से तैयार होकर जाएं और जब हमें अपनी डिग्री बड़ी इज़्ज़त के साथ उसी प्रोग्राम के स्टेज पर बुलाकर मिलने वाली होती है तब एक अजीब सी खुशी होती है!
मेरे देश में जहां हर 25 किमी पर भाषा और रहन सहन बदल जाता है, पहनावे से ही उसके कल्चर और धर्म की पहचान होती है वहीँ लड़कियों की पढ़ाई के मामले में अभी भी भारतीय मां-बाप बहुत हिचकिचाते हैं क्योंकि कहीँ न कहीं देश में हुई हज़ारों निर्भया जैसी इंसानियत को खत्म करने वाली घटनाएं उनको अपनी लड़कियों की सुरक्षा के लिए सोंचने पर मजबूर कर देती हैं, जहां इस देश में 6 महीने की बच्ची से लेकर 80 साल की बूढ़ी औरत को भी दरिंदे अपनी हवस का शिकार बनाने में पीछे नहीं हटते, उस देश में बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाना उन दरिंदों से कहीं भी कम नहीं है!
कहा जाता है कि एक मर्द की पढ़ाई बस उसके परिवार तक ही काम आती है लेकिन एक पढ़ी लिखी औरत पूरी पीढ़ी को सँवारती है, हम उस समाज में अगर एक औरत को उसके अपने चुने हुए पहनावे की वजह से उसको समाज में हिकारत की नज़र से देखते हों तो समाज के उत्थान की परिकल्पना झूठी और दिखावा है!
हिन्दू लड़कियां अगर डिज़ाईनदार साड़ियां पहनकर अपनी डिग्री लेने गईं तो इसमें भी कोई बुराई नहीं होनी चाहिए वैसे ही अगर कोई मुस्लिम लड़की बुर्क़ा पहनकर अपनी डिग्री लेना चाहती थी तो उसमें भी कोई बुराई नहीं थी बल्कि उस कॉलेज के लिए ही फख्र की बात थी जो एक मुस्लिम लड़की ने हज़ारों बच्चों को पीछे करते हुए टॉप करके ये डिग्री हासिल कर रही थी लेकिन जब इंसान की मानसिकता संकीर्ण ही हो जाये तब किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है, जहां औरतों को सिर्फ़ एक इस्तेमाल का सामान समझा जाता है!

किन हालातों से लड़ते हुए और समाज में फैली नफ़रत के बावजूद भी एक लड़की ने कैसे कैसे अपनी डिग्री हासिल करने की जद्दोजहद की होगी शायद ही ये छोटी सोंच वाले लोगों को एहसास भी नहीं होगा! 360 किमी का सफर तय करके और पूरे कॉलेज में ओवरआल बेस्ट ग्रेजुएट में टॉप करने वाली निशात फ़ातिमा को उसकी च्वाइस के परिधान में डिग्री न देकर राँची यूनिवर्सिटी ने ज़रूर अपनी संकीर्ण सोंच को दर्शा दिया है! इससे यह बात अब पूरे झारखंड और रांची में हमेशा के लिए आम हो जाएगी उन सभी मुसलमानों के घरों की लड़कियों का एडमिशन रांची यूनिवर्सिटी में नहीं दिलाएंगे जिनके घरों में बुर्क़ा पहनने का चलन आम है!

जहां दूसरे देश में लड़कियों की पढ़ाई पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया जाता है वहीँ हमारे देश में उसकी पोशाक की वजह से रांची विश्विद्यालय में डिग्री देने से मना कर दिया जाता है, फिलहाल में फ़िरोज़ाबाद के कॉलेज में बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाई जाती है और अलीगढ़ के धर्मसमाज कॉलेज में धर्म के कट्टरपंथी मानसिकता वाले और समाज को उत्थान करने का झूठा नाटक करने वाले छात्र नेताओं द्वारा बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगाने के लिए अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया जाता है!
जहां दिनरात तीन तलाक़ पर हल्ला काटने वाला समाज और मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ़ दिलाने वाले मीडिया हाउस ने अपने कानों में तेल डाल रखा हो! आज उसी देश के प्रधानमंत्री की सबका विश्वास वाली अपील को भी एक किनारे कूड़े के ढेर में डाल दिया!

Wednesday, 16 October 2019

Sir Syed Day 2019

"मुझे काफ़िर कहो या जो चाहे नाम दो कोई परवाह नहीं पर अपनी औलादों पर रहम खाओ, उन्हे स्कूल भेजो वरना पछताओगे''- सर सैयद अहमद खान

सर सैयद अहमद खान का मानना था कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की ख़राब हालत की वजह सिर्फ उनकी अशिक्षा नहीं बल्कि यह भी है कि उनके पास नए ज़माने की तालीम नहीं. लिहाज़ा, वे इस दिशा में कुछ विशेष करने की लगन के साथ जुट गए. उनकी इस लगन का हासिल यह हुआ कि जहां भी उनका तबादला होता, वहां वे स्कूल खोल देते. मुरादाबाद में उन्होंने पहले मदरसा खोला, पर जब उन्हें लगा कि अंग्रेजी और विज्ञान पढ़े बिना काम नहीं चलेगा तो उन्होंने मुस्लिम बच्चों को मॉडर्न एजुकेशन देने के लिए से स्कूलों की स्थापना की.

फिर उनका तबादला अलीगढ़ हो गया. वहां जाकर उन्होंने साइंटिफ़िक सोसाइटी ऑफ़ अलीगढ़ की स्थापना की. हिंदुस्तान भर के मुस्लिम विद्वान अलीगढ़ आकर मजलिसें करने लगे और शहर में अदबी माहौल पनपने लगा. उन्होंने ‘तहज़ीब-उल-अखलाक़’ एक जर्नल की स्थापना की. इसने मुस्लिम समाज पर ख़ासा असर डाला और यह जदीद (आधुनिक) उर्दू साहित्य की नींव बना. मौलाना आज़ाद ने कभी कहा था कि उर्दू शायरी का जन्म लाहौर में हुआ, पर अलीगढ़ में इसे पनपने का माहौल मिला. इससे हम समझ सकते हैं कि सर सैयद अहमद खान का योगदान कितना बड़ा है.

सर सैयद अहमद खान ने अंग्रेज़ी की कई किताबों का उर्दू और फ़ारसी में तर्जुमा करवाया. सामाजिक कुरीतियों पर छेनी चलाई. वे काफ़िर कहलाये गए. उनके सिर पर फ़तवा जारी हुआ. लेकिन वो अपने मिशन से पीछे नहीं हटे.

#SirSyedDay2019

Tuesday, 1 October 2019

#150th Birth Anniversary of#Gandhi ji

"I learned from Hussain how to be wronged and be a winner, I learnt from Hussain how to attain victory while being oppressed".
#Mahatma_Gandhi
Further he said, "If India wants to be a successful country, it must follow in the footsteps of #Imam_Husain & if I had an army like 72 soldiers of Husain, I would have won freedom for India in 24 hours"..
150th #GandhiJayanti.

Shukriya National Dastak

https://youtu.be/9XVMDx3lGqw