Thursday, 29 August 2019

Everything is not what it seems (जो दिखता है वह होता नहीं है)


विज्ञापन की दुनिया का कमाल देखो

★ करोड़ो की मर्सिडीज से चलने वाले अमिताभ बच्चन साहब बतातें हैं कि स्कूटर कौन सा अच्छा है..
★ कभी बाइक लेकर सर्विस सेंटर नही गए धोनी ये बतातें हैं कि आपकी बाइक के लिये कौनसा इंजन ऑइल सही रहेगा...
★ जिसने कभी किचन में जा कर एक कप चाय न बनाई हो वो करिश्मा आपको बताती हैं कौन से  आटे की रोटी अच्छी बनती है...
★ सबसे मजेदार बात गंजे पति की पत्नी जूही चावला सबको ये समझा रही है कौनसे तेल से बाल बढ़ते है ....
★ मोदी जी अपनी बीबी को नहीं रख पा रहे हैं अपने साथ में वो बेटी बचाओ अभियान चला रहें हैं....         

★ अमित शाह लोगों को योगा के फायदे बता रहा है ....
साध्वी प्राची साधु होते हुए चार बच्चे पैदा करने की सलाह दे रही है ...

★ रामदेव जिसने एक चूहिया भी पैदा नहीं कि वो दो बच्चों की पालिसी बनाने की बात कह रहा है...
★ और सबसे अहम बात जिस देश में घी जलाया जाता हो, दूध बहाया जाता हो और मूत पीने की सलाह दी जाती हो ,उस देश का भविष्य क्या होगा आप खुद ही सोचें !!

★ अंधो के शहर में आईने बिक रहे है!

★ आज अंधों की तकदीर बहरे लिख रहे हैं !!