#DrPriyankaReddy
बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को धर्म से जोड़कर ट्विटर पर ट्रेंड करवाया जा रहा है, यह समाज मर चुका है बस ज़िन्दा होने की नौटंकी कर रहा है!
एक औरत चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान वह हमारे समाज का सबसे अच्छा और अहम हिस्सा होती है (कहीं माँ के रूप में, कहीं बीवी के रूप में, तो कहीँ बेटी के रूप में या फिर बहन के रूप में), तुम ट्विंकल के केस में सिर्फ़ मुल्ज़िम मुस्लिम होने पर हंगामा काटते हो लेकिन चिन्मयानंद और कुलदीप सिंह सैंगर जैसे लोगों पर चुप रहोगे! शायद ही कोई मुस्लिम किसी बलात्कारी के सपोर्ट में आजतक दिखा हो लेकिन वह कौन लोग थे जो आसिफा के बलात्कारियों के लिए तिरंगा रैली निकाली थी, याद कीजिए सही से! फिर डॉ प्रियंका रेड्डी के मामले में सबको छोड़कर बस एक मुल्ज़िम मुसलमान को लेकर पूरे मज़हब के खिलाफ नफऱत फैलाने के लिए ट्रेंड करवाओगे, हाँ वही मुस्लिम समाज जिसकी क़ानूनी क़वायद के तहत अगर किसी एक को भी सजा देकर देख लो सालों साल कोई किसी औरत की तरफ़ आँख भी उठाकर नहीं देखेगा!
सऊदी, ईरान, इराक़ जैसे मुल्क़ हमारे सामने हैं उनके क़ानून और सजा के डर से ऐसे ज़ुल्म करना तो दूर सोंचते तक नहीं हैं लोग वहां!
It's not about Dr. Priyanka Reddy that she was a hindu but it's enough that she was a human and I demand to honbl. Court "Hanged the Rapist in Public" as soon as possible. No need to spend too much rupee of citizen's tax to provide security and food on these rapists.
#JusticeForPriyankaReddy #JusticeForPriyanka
Wednesday, 4 March 2020
तुम इंसाफ़ के लिए धर्म देखो लेकिन हम बस उसे अपना मानकर इंसाफ़ की बात करेंगे!
Subscribe to:
Posts (Atom)