Tuesday, 5 November 2019

डेंगू के मच्छर से बचाव

इसे पहचान लिजिए, यही है जानलेवा डेंगू मच्छर। यह मच्छर तीन फीट से ज्यादा उंचा नहीं उड़ता है। अक्सर यह फूल के गमलों में छुपा होता है या आपके पलंग के नीचे। जहां भी आप जाएं अपने आसपास साफ-सफाई का खयाल रखें। जूते चप्पल पहनने से पहले झाड़ लें व बेड रूम में सिराने कोई पानी भरा हुआ खुला बर्तन न रखें! बाथ रूम में नहाने के बाद बाल्टी उलट दें । डस्टबिन साफ रखें। इसे देखते ही कपड़ा फेंक कर इसे कैद कर मार डालें....
हिट या फिनिट का प्रयोग करें। जन सहयोग  मेंं इसे प्रचारित करें आपके नेक सहयोग से सम्भव है किसी की जान बच जाए...
जनहित में जारी.

No comments:

Post a Comment